Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Reliance की खुदरा इकाई ने Urban ladder की 96 फीसदी हिस्सेदारी 182 करोड़ रुपए में खरीदी

हमें फॉलो करें Reliance की खुदरा इकाई ने Urban ladder की 96 फीसदी हिस्सेदारी 182 करोड़ रुपए में खरीदी
, रविवार, 15 नवंबर 2020 (15:20 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई ने ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी अर्बन लैडर की 96 प्रतिशत हिस्सेदारी का 182.12 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार देर रात शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

सूचना में कहा गया है, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) ने अर्बन लैडर होम डेकोर सॉल्यूशंस प्राइवेट लि. के इक्विटी शेयरों का 182.12 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया है। इसके निवेश के जरिए उसने अर्बन लैडर की 96 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने कहा, इस निवेश के जरिए समूह की डिजिटल और नव वाणिज्य पहल को प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की पेशकश बढ़ेगी। आरआरवीएल के पास अर्बन लैडर की शेष हिस्सेदारी खरीदने का भी विकल्प होगा, जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी हो जाएगी। इसके अलावा आरआरवीएल ने कंपनी में 75 करोड़ रुपए का और निवेश करने का प्रस्ताव किया है।

कंपनी ने कहा कि यह निवेश दिसंबर, 2023 तक पूरा हो जाएगा। अर्बन लैडर का भारत में गठन 17 फरवरी, 2012 को हुआ था। ऑनलाइन के अलावा कंपनी की उपस्थिति खुदरा स्टोर कारोबार में है। कंपनी देश के विभिन्न शहरों में खुदरा स्टोरों की श्रृंखला का परिचालन करती है।
वित्त वर्ष 2018-19 अर्बन लैडर का कारोबार 434 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने 49.41 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असदुद्दीन ओवैसी के सियासी 'बाउंसर' धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए बने सिरदर्द