Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

20 मई को खुलेगा RIL का राइट इश्यू

हमें फॉलो करें 20 मई को खुलेगा RIL का राइट इश्यू
नई दिल्ली , शनिवार, 16 मई 2020 (12:52 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के बहुप्रतीक्षित 53,125 करोड़ रुपए के राइट इश्यू की सब्सक्रिप्शन और क्लोजिंग तारीख तय हो गई है। सब्सक्रिप्शन के लिए राइट इश्यू 20 मई को खुलेगा और इसकी क्लोजिंग तारीख 3 जून तय की गई है।
 
BSE, NSE और सेबी को भेजे पत्र में आरआईएल ने कहा है कि राइट इश्यू कमेटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इन तारीखों को मंजूरी दे दी है। 
 
1257 रुपए का होगा एक शेयर : RIL ने राइट इश्यू में पेश किए जाने वाले प्रत्येक शेयर की कीमत 1257 रुपए तय की गई है। इश्यू में शेयर का अनुपात 1:15 रखा गया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई तय की गई थी। यानी 14 मई को जिस शेयरधारक के पास 15 शेयर होंगे, वह इश्यू में 1 शेयर खरीदने के लिए पात्र होगा। शेयरधारक को इश्यू में शेयर खरीदने के लिए 25 फीसदी राशि आवेदन के समय और बकाया राशि बाद में देनी होगी।
 
इससे पहले कंपनी ने एक बयान में कहा था कि उसे 42 करोड़ 26 लाख 26 हजार 894 शेयरों का प्रस्तावित राइट इश्यू लाने के लिए BSE और NSE से सैद्धांतिक अनुमति मिल गई है। इसका मतलब यह है कि कंपनी इस इश्यू में 42,26,26,894 शेयर ऑफर कर रही है।
 
शेयरधारक को इश्यू में एक शेयर खरीदने के लिए कुल 314.25 रुपए का भुगतान करना होगा। इसमें 2.50 रुपए फेस वैल्यू और 311.75 रुपए प्रीमियम शामिल है। बकाया 942.75 रुपए का भुगतान बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से समय-समय पर निर्धारित एक या अधिक समय में करना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, मध्यप्रदेश में 9 जिले कोरोना मुक्त