Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिलायंस जियो का रिपब्लिक डे ऑफर

हमें फॉलो करें jio republic day offer

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (12:20 IST)
2999 रु के रिचार्ज पर 3 हजार से अधिक के कूपन जीतने का मौका
ऑफर 31 जनवरी तक जारी रहेगा
नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए रिपब्लिक डे ऑफर लेकर आया है। ऑफर के तहत 2999 रुपए का रिचार्ज करवाने पर ग्राहक को 3 हजार रुपए से अधिक के कूपन मिलेंगे। इन कूपन्स का इस्तेमाल शॉपिंग, ट्रैवलिंग और खाने पीने के बिल भरने में किया जा सकता है।
 
जैसे ही ग्राहक जियो का प्लान रिचार्ज करवाएगा उसको मिलने वाले कूपन तुरंत ही MyJio ऐप में दिखाई देने लगेंगे। ऑफर का फायदा केवल 31 जनवरी तक ही उठाया जा सकता है।
 
 
सबसे पहले बात शॉपिंग की, रिलायंस के AJIO ऐप से 2499 रुपये की न्यूनतम खराददारी पर ग्राहक को 500 रुपए की छूट मिलेगी। साथ ही टीरा से ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने पर ग्राहक 30% का डिस्काउंट मिलेगा। जोकि अधिकतम 1000 रुपए तक हो सकता है।
 
रिलायंस डिजिटल से कम से कम 5000 रु की खरीद पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी, रिलायंस डिजिटल पर अधिकतम छूट सीमा 10 हजार रु तक सीमित है।
 
 ट्रैवलिंग: इक्सिगो (ixigo) से हवाई टिकट बुक करने पर 1500 रुपए तक की छूट मिलेगी। 1 यात्री टिकट पर 500 रुपए, 2 यात्रियों पर 1000 रुपए और 3 यात्रियों पर 1500 रुपए की छूट निश्चित की गई है।
 
खाने के शौकीन भी स्विगी ऐप से खाना बुक कर 125 रुपए तक की छूट ले सकते हैं। पर ऑर्डर कम से कम 299 रुपए का होना चाहिए। 
 
अधिक से अधिक कूपन जीतने के लिए ग्राहक अपने नंबर पर जितने चाहे उतने रिचार्ज कर सकता है। इस ऑफर के तहत जीते गए कूपन दूसरे जियो नंबर पर ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि, कूपन दोस्तों/परिवार के साथ साझा किए जा सकते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, क्या है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तैयारी?