Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए साल पर Jio का विशेष ऑफर, फ्री फोन के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें नए साल पर Jio का विशेष ऑफर, फ्री फोन के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं...
, सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (23:54 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नए साल को और भी खास बनाने के लिए​ शानदार ऑफर लांच किया है। जिसे कंपनी ने '2020 Happy New Year' नाम दिया है। यह ऑफर स्मार्टफोन यूजर्स के साथ-साथ जियोफोन यूजर्स के लिए भी होगा। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को असीमित कॉलिंग के अलावा जियो फोन भी देगी। यह ऑफर स्मार्टफोन और नए फीचर फोन ग्राहकों के लिए लाया गया है।
webdunia

ऑफर के तहत कंपनी ने 2 प्लान लांच किए हैं। पहला प्लान जियो के स्मार्टफोन धारक उपभोक्ताओं के लिए है। इसके तहत ग्राहकों को 2020 रुपए का रिचार्ज करने पर 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा, मुफ्त एसएमएस और जियो ऐप्‍स का एक्सेस मिलेगा।

दूसरा प्लान उनके लिए है जो जियो फीचर फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। ऐसे ग्राहकों को 2020 रुपए का भुगतान करने पर एक जियो फोन मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 0.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, जियो ऐप्‍स और एसएमएस का मुफ्त एक्सेस 12 महीनों तक मिलेगा।

कंपनी ने जो ऑफर लांच किया है, उसके मुताबिक ग्राहकों को 365 दिन के हिसाब से प्रतिमाह 168 रुपए (5.53 रुपए प्रतिदिन) का खर्च आएगा। यह ऑफर 24 दिसंबर से शुरू होगा। हालांकि ग्राहकों को ऑफर का लाभ लेने के लिए एक मुश्त 2020 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ravindra Jadeja से हिंदी में सवाल पूछने पर ट्रोल हुए Harsh Bhogle, देना पड़ा जवाब...