Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Future consumer में Reliance Retail की हिस्सेदारी 26 फीसदी तक पहुंची

हमें फॉलो करें Future consumer में Reliance Retail की हिस्सेदारी 26 फीसदी तक पहुंची
, बुधवार, 8 सितम्बर 2021 (17:43 IST)
नई दिल्‍ली। किशारे बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर के वित्त वर्ष 2020-21 की कुल बिक्री में रिलायंस रिटेल का योगदान एक चौथाई से अधिक तक पहुंच गया। रिलायंस रिटेल फ्यूचर कंज्यूमर की दूसरी सबसे बड़ी ग्राहक बन गई है।

कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार बीते वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर कंजूमर लि. (एफसीएल) से 157.54 करोड़ रुपए का माल ख़रीदा, जो एफसीएल की कुल 586.15 करोड़ रुपए की बिक्री का 26.8 प्रतिशत है।

पिछले वर्ष 29 अगस्त को हुए 24,713 करोड़ रुपए के समझौते के अनुसार फ्यूचर ग्रुप की 19 समूह कंपनियों में से एक एफसीएल भी है, जिसे फ्यूचर एंटरप्राइजेस के साथ विलय के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
ALSO READ: रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने जस्ट डायल में 40.95% हिस्सेदारी खरीदी
फ्यूचर समूह की खुदरा इकाई फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) 31 मार्च, 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए 319.52 करोड़ रुपए की खरीद के साथ सूची में सबसे ऊपर है। हालांकि एक साल पहले एफआरएल द्वारा की गई 2,631.58 करोड़ रुपए की खरीद की तुलना में यह रकम हालांकि 87.9 फीसदी कम थी।
ALSO READ: रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड का अमेरिकी कंपनी अंबरी इंक में निवेश
शीर्ष ग्राहकों की सूची में केवल एफआरएल और रिलायंस रिटेल लि. है, जिनकी एफसीएल की आय में एक साथ 477.06 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2020-21 में उत्पादों की बिक्री से एफसीएल का राजस्व 586.15 करोड़ रुपए था। इसमें दोनों कंपनियों ने कुल बिक्री में लगभग 81.3 प्रतिशत का योगदान दिया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंटीलिया मामला : सचिन वाजे ने मुंबई के अस्पताल में स्थानांतरित करने का किया अनुरोध