Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माइक्रोमैक्स के 4जी ग्राहक उठा सकेंगे रिलायंस जियो प्रिव्यू ऑफर का फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें माइक्रोमैक्स के 4जी ग्राहक उठा सकेंगे रिलायंस जियो प्रिव्यू ऑफर का फायदा
, गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (11:23 IST)
TCL और Alcatel के 4जी स्मार्टफोन के साथ भी मिलेगा जियो प्रिव्यू ऑफर 
 
जियो प्रिव्यू ऑफर अब माइक्रोमैक्स के 4जी स्मार्टफोनस् ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगा। माइक्रोमैक्स भारत में मोबाइल फोन का एक प्रमुख ब्रांड है। इस ऑफर का लाभ TCL और Alcatel के 4जी ग्राहक भी उठा सकेंगे। इस ऑफर से ना सिर्फ डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लाखों ग्राहकों को 4G LTE तकनीक अपनाने और इस्तेमाल करने की प्रेरिणा भी मिलेगी। 
 
रिलायंस के सभी डिजिटल स्टोरस् पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। फिर चाहे वह डिजिटल एक्सप्रैस हो या डिजिटल एक्सप्रैस मिनि। अगर आप किसी दूसरे स्टोर से फोन खरीदना चाहते है तब भी कोई बात नही आप स्टोर से रिलायंस प्रिव्यू ऑफर की मांग कर सकते हैं। यह अन्य स्टोरस् पर भी उपलब्ध होगा। ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीदते वक्त अपना KYC दस्तावेज जमा करना होगा। ताकि जियो सिम मिलने में कोई परेशानी ना हो। 
 
जियो प्रिव्यू ऑफर में आपको मिलेगा अनलिमिटेड विडियो और वॉयस कॉल, अनलिमिटेड एसएमएम और अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा, यानि जितना मन चाहे उतना और वो भी पूरे 90 दिनों तक। इसके साथ ही जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो मनी, जियो मैग, जियो बीटस्, जियो एक्सप्रैस न्यूज, जियो ड्राइव और जियो सिक्योरिटी जैसे प्रीमियम एपलीकेशनस भी आप इस्तेमाल कर सकेंगे।
 
जियो सर्विसेज़ को टेस्ट करने के लिए जियो प्रिव्यू ऑफर दिया जा रहा है। शुरूआत में रिलायंस ने अपने कर्मचारियों के लिए जियो प्रिव्यू ऑफर पेश किया था। जो बाद में कर्मचारियों के परिवार और रिलायंस से जुड़े पार्टनर्स को भी उपलब्ध हो गया। रिलायंस प्रिव्यू ऑफर रिलायंस के अपने स्मार्टफोन ब्रांड LYF (लाइफ) फोन के साथ ही उपलब्ध था। बाद में चुनिंदा सैमसंग और एलजी के स्मार्टफोन के साथ ऑफर आया और फिर इसे पैनासॉनिक और एसुस 4जी स्मार्टफोन के ग्राहकों के लिए भी खोल दिया गया। 
  
जियो प्रिव्यू ऑफर जियो-फाई (वाई-फाई हॉट स्पॉट) के साथ भी उपलब्ध है। रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रैस और डिजिटल एक्सप्रैस मिनि के साथ अन्य स्टोरस् से भी इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पत्नी का शव कंधे पर रखकर 10 किलोमीटर तक चला...