नई दिल्ली। विदेशों में कमजोरी के रुख के बावजूद फुटकर विक्रेताओं की त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने में तेजी जारी रही और बुधवार को इसका भाव 20 रुपए की तेजी के साथ 31,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।
हालांकि चांदी की कीमत 350 रुपए की गिरावट के साथ 46,650 रुपए प्रति किग्रा रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में फुटकर विक्रेताओं की त्योहारी सत्र की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने संकेत दिया कि अमेरिकी ब्याज दर कम से कम एक बार इस वर्ष बढ़ाया जा सकता है जिसके बाद फेडरल रिजर्व की जुलाई बैठक के ब्योरे जारी होने के पूर्व सोने में गिरावट आई और वैश्विक बाजारों में कमजोरी का रुख दिखाई दिया। इसके कारण यहां लाभ कुछ सीमित हो गया।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,340.89 डॉलर प्रति औंस रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 20-20 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,150 रुपए और 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गत दो दिनों के कारोबार में इसमें 80 रुपए की तेजी आई थी।
हालांकि गिन्नी की कीमत 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बनी रही। दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 350 रुपए की गिरावट के साथ 46,650 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 490 रुपए की गिरावट के साथ 46,260 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रुख लिए बंद हुए। (भाषा)