मुंबई। रूस-यूक्रेन संकट के कारण कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट के साथ 76.16 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ा है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 76.06 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.99 और नीचे में 76.22 तक गया। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट के साथ 76.16 के स्तर पर बंद हुआ। इस बीच 6 मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.27 प्रतिशत मजबूत हो कर 98.05 पर पहुंच गया।
वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.80 प्रतिशत घटकर 111.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। गुरुवार को यह 9 साल में पहली बार 120 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया था। घरेलू शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 768.87 अंक लुढ़क कर 54,333.81 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी में 252.70 अंक की गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 6,644.65 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।