मुंबई। दुनिया भर की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट के दबाव में भारतीय मुद्रा मंगलवार को लगातार पांचवें दिन लुढ़कती हुई 39 पैसे टूटकर 71.57 रुपए के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई।
भारतीय मुद्रा में सोमवार को 18 पैसे की गिरावट रही थी और यह 71.18 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। इन पांच दिनों में भारतीय मुद्रा 147 पैसे कमजोर हुई है।
रुपए की शुरुआत छह पैसे की गिरावट के साथ 71.24 रुपए प्रति डॉलर से हुई। कारोबार के दौरान यह 71.09 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंची। लेकिन, घरेलू शेयर बाजार के धराशायी होने और डॉलर के एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के दबाव में यह 71.58 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर से लुढ़क गई।
अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 39 पैसे कमजोर पड़कर 71.57 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के निचले स्तर पर बंद हुई।