Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Dollar Rupees Price: डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 79.84 हुआ, रुपए की बढ़त सीमित होने की संभावना

हमें फॉलो करें Dollar Rupees Price: डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 79.84 हुआ, रुपए की बढ़त सीमित होने की संभावना
, मंगलवार, 30 अगस्त 2022 (11:28 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 79.84 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और महीने के अंत में डॉलर की मांग के चलते रुपए की बढ़त सीमित हो सकती है।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.92 पर खुला और शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ 79.84 के स्तर पर पहुंच गया। इस तरह स्थानीय मुद्रा ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 7 पैसे की बढ़त दर्ज की। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.91 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत गिरकर 108.76 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.77 प्रतिशत गिरकर 104.28 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्यटक दल के साथ आए लड्डू गोपाल को नहीं मिला ताजमहल में प्रवेश, हिन्दू संगठनों में रोष