Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Dollar के मुकाबले रुपया 5 पैसे चढ़ा, निरंतर निकासी से रुपए की धारणा प्रभावित

हमें फॉलो करें Dollar के मुकाबले रुपया 5 पैसे चढ़ा, निरंतर निकासी से रुपए की धारणा प्रभावित
, बुधवार, 15 जून 2022 (11:32 IST)
मुंबई। रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला और फिर 5 पैसे बढ़कर 77.99 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, कच्चे तेल की ऊंची कीमतें और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से रुपए की धारणा प्रभावित हुई।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.99 पर खुला, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 5 पैसे की बढ़त दर्शाता है। मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 78.04 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत गिरकर 105.21 पर पहुंच गया।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत बढ़कर 121.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4,502.25 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्‍ट्रपति चुनाव पर बैठक से पहले ममता को बड़ा झटका, AAP और TRS ने किया बैठक से किनारा