Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किंगफिशर विला के मालिक बने सचिन जोशी

हमें फॉलो करें किंगफिशर विला के मालिक बने सचिन जोशी
पणजी , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (22:59 IST)
पणजी। उद्योगपति और अभिनेता सचिन जोशी ने संकटग्रस्त शराब कारोबारी विजय माल्या के किंगफिशर विला का कब्जा ले लिया है। इसे उन्होंने हाल में बैंकों से गठजोड़ से खरीदा था। विकिंग वेंचर्स प्राइवेट लि. के प्रवर्तक जोशी ने दोपहर को गेट खोलकर विला का कब्जा लिया।
 
जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां पहली बार आना काफी अच्छा लग रहा है। मैं यहां आकर काफी खुश हूं। यह अच्छा अनुभव है। मुंबई में रहने वाले जोशी ने बैंकों के गठजोड़ से इस विला को 73 करोड़ रुपए में खरीदा था। 
 
पूर्व में तीन अवसरों पर इस विला को बेचने का प्रयास विफल रहा था। ताजा नीलामी 6 मार्च को आयोजित की गई थी। कंडोलिम में स्थित यह विलय 12,350 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली है। कानूनी रूप से इसका स्वामित्व किंगफिशर एयरलाइंस की मूल कंपनी यूनाइटेड ब्रूवरीज होल्डिंग्स के पास था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में इन गोलियों से होगी भीड़ काबू