Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाजार में सैमसंग की बादशाहत बरकरार

हमें फॉलो करें बाजार में सैमसंग की बादशाहत बरकरार
नई दिल्ली , गुरुवार, 19 मई 2016 (19:49 IST)
नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 सीरीज स्मार्टफोन के बेहतर प्रदर्शन और किफायती 4जी फोन के मॉडलों के बल पर इस वर्ष की पहली तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है।
अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी शोध एवं सलाह सेवा देने वाली कंपनी गार्टनर की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2016 की पहली तिमाही में सैमसंग ने आठ करोड़ 11 लाख 86 हजार 900 स्मार्टफोन बेचे हैं और 23.2 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ अव्वल रही। 
 
वहीं हाईएंड फोन विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनी ऐपल की बिक्री पांच करोड़ 16 लाख 29 हजार 500 इकाई रही और वह 14.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। रिपोर्ट के अनुसार, आलोच्य अवधि में हुवावेई ने दो करोड़ 88 लाख 61 हजार स्मार्टफोन की बिक्री की और 8.3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी लेकर यह तीसरे स्थान पर रही। 
 
इसके अलावा 4.6 बाजार हिस्सेदारी और एक करोड़ 61 लाख 12 हजार 600 इकाई बिक्री के साथ चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो वैश्विक स्तर पर चौथे पायदान पर रही। एक करोड़ 50 लाख 48 हजार स्मार्टफोन बिक्री के साथ चीन की कंपनी शाओमी 4.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ पांचवें स्थान रही। इसके बाद अन्य कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 44.8 प्रतिशत रही और उनकी बिक्री 15 करोड़ 64 लाख 13 हजार 400 रही।
 
गार्टनर के शोध निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा, पहली तिमाही के दौरान 23 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ सैमसंग ने स्मार्टफोन बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है। इसके गैलेक्सी एस7 सीरीज फोन का प्रदर्शन बेहतर रहा है। साथ ही किफायती 4जी फोन को भी लोगों ने खासा पसंद किया है। इसके बल पर स्थानीय विनिर्माताओं की कड़ी प्रतिस्पर्द्धा के बावजूद वैश्विक स्तर पर सैमसंग शीर्ष पर टिकने में कामयाब रही।
 
उन्होंने कहा कि आईफोन की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट से सालाना आधार पर ऐपल की कुल बिक्री में पहली बार दहाई अंक की कमी देखी गई। 'अपग्रेड प्रोग्राम' के कारण दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार अमेरिका में उसके आईफोन 6एस और 6 एसप्लस को समर्थन मिला है। अब कंपनी इस प्रोग्राम के तहत इस्तेमाल किए हुए स्मार्टफोन को उभरते हुए बाजारों में लाने की तैयारी कर रही है।
 
गार्टनर की रिपोर्ट के अनुसार, उभरते बाजार वाले देशों में किफायती फोन की बढ़ती मांग और सस्ते 4जी स्मार्टफोन की उपलब्धता के बल पर पहली तिमाही में वैश्विक बाजार में स्मार्टफोन की कुल बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 3.9 फीसदी बढ़कर 34.9 करोड़ पर पहुंच गई। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट को आउट करने का प्लान हमारे पास है : हरभजन