Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एसबीआई से 'अनहैप्पी' हैं, सिर्फ इतना करें...

हमें फॉलो करें एसबीआई से 'अनहैप्पी' हैं, सिर्फ इतना करें...
, सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (18:19 IST)
एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या कहें देश का सबसे बड़ा बैंक। आमतौर पर देखने में आता है कि एसबीआई के उपभोक्ता अन्य बैंकों की तुलना में सेवा को लेकर ज्यादा असंतुष्ट दिखाई देते हैं। संभवत: बैंक के शीर्ष प्रबंधन को भी अब इसका अहसास हो गया है। 
 
एसबीआई ने अपने ग्राहकों की समस्याओं को शीघ्र सुलझाने और उन्हें जोड़े रखने के लिए एक नंबर 8008202020 जारी किया है। इस पर आप बैंक से जुड़ी अपनी किसी भी परेशानी का हल पा सकते हैं। लोगों के सरकारी योजनाओं से जुड़े सबसे ज्यादा खाते एसबीआई में ही हैं। 
 
क्या करें : आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। आपको 8008202020 नंबर पर "UNHAPPY" लिखकर सिर्फ एसएमएस करना है। एसएमएस करने के कुछ देर बाद ही बैंक से आपको फोन आ जाएगा और आपकी समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास भी शुरू हो जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि लोगों की शिकायत रहती है कि सरकारी क्षेत्र के बैंक अएसबीआई के कर्मचारियों का व्यवहार ग्राहकों के प्रति सहयोगात्मक नहीं रहता। ऐसे में कई बार वे यदि कोई मजबूरी नहीं हो तो अपना खाता अन्य बैंक में खुलवा लेते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाएने रूनी पर लगा दो साल का ड्राइविंग बैन