Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेबी देगा म्युचुअल फंड्स को कारोबार की अनुमति!

हमें फॉलो करें सेबी देगा म्युचुअल फंड्स को कारोबार की अनुमति!
, शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (18:17 IST)
मुंबई। जिंस बाजारों को और गहरा करने के मकसद से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) म्युचुअल फंड्स को एक महीने में जिंस बाजार में कारोबार की अनुमति दे सकता है। इसके अलावा नियामक की रिजर्व बैंक के साथ भी बातचीत चल रही है जिससे बैंकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) जैसे संस्थागत निवेशकों को इस खंड में कारोबार की अनुमति दी जा सके।
 
सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि संस्थागत निवेशकों में सबसे पहले म्युचुअल फंड्स को जिंस डेरिवेटिव्स में भागीदारी की अनुमति मिलेगी। 
 
उन्होंने संकेत दिया कि इसे 1 महीने में क्रियान्वित किया जा सकता है। सिन्हा का कार्यकाल 1 मार्च को पूरा हो रहा है। वे सेबी के जिंस डेरिवेटिव्स पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर अलग से बातचीत कर रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्कूल बस पलटी, 25 बच्चे घायल