Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स में तेजी, निफ्टी टूटा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स में तेजी, निफ्टी टूटा
मुंबई , बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (17:33 IST)
मुंबई। मानसून सामान्य रहने के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद सकारात्मक निवेश धारणा के बावजूद बड़ी कंपनियों में बिकवाली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों प्रमुख सूचकांक दबाव में रहे। उतार-चढ़ाव से होता हुआ बीएसई का सेंसेक्स चार दिन की गिरावट से उबरता हुआ 17.47 अंक की मामूली बढ़त में 29,336.57 अंक पर बंद हुआ। 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार पांचवें दिन टूटा है। यह 1.65 अंक की मामूली गिरावट के साथ 28 मार्च के बाद के निचले स्तर 9,103.50 अंक पर रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए जारी अपने पहले पूर्वानुमान में बताया कि इस साल मानसून के दौरान दीर्घावधि औसत की तुलना में 96 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद है जो सामान्य की श्रेणी में आता है। 
 
इससे अर्थव्यवस्था के और रफ्तार पकड़ने की उम्मीद बढ़ने से बाजार में निवेश धारणा मजबूत रही। प्रमुख सूचकांकों पर दबाव के बावजूद मंझोली तथा छोटी कंपनियों में बड़ी तेजी रही। सेंसेक्स 50.80 अंक चढ़कर 29,369.90 अंक पर खुला। हालांकि एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और बड़ी कंपनियों में बिकवाली का दबाव तुरंत ही बाजार पर हावी हो गया। पूरे दिन सेंसेक्स कभी लाल तो कभी हरे निशान में रहा। 
 
कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 29,241.48 अंक और अधिकतम स्तर 29,388.25 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.06 प्रतिशत यानी 17.44 अंक चढ़कर 29,336.57 अंक पर बंद हुआ।
 
सकारात्मक निवेश धारणा के बीच बीएसई में जिन 3,007 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 1,600 के शेयर हरे निशान में और 1,231 के लाल निशान में बंद हुए जबकि 176 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मंझोली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 0.66 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.76 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 14,390.26 अंक और 14,957.30 अंक पर रहे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए क्या है नई वीवीपीएटी मशीन