Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, 8वें दिन स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

हमें फॉलो करें शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, 8वें दिन स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
, सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (11:15 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों में कमजोर धारणा के बीच और रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट के साथ सोमवार को सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 190 से ज्यादा अंक की गिरावट हुई।
 
सोमवार सुबह 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 193.16 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,111.91 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह शुरुआती सत्र में निफ्टी 37.90 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 17,331.35 पर आ गया।
 
सेंसेक्स में एचसीएल टेक को 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, टाइटन और इंडसइंड बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर एचडीएफसी, भारती एयरटेल, मारुति, आईटीसी, कोटक बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
 
गुरुवार को पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 54.81 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 58,305.07 पर बंद हुआ था जो उसका अब तक का उच्चतम स्तर है। वहीं एनएसई निफ्टी 15.75 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 17,369.25 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद थे।
 
एशिया में, शंघाई, सियोल और हांगकांग के शेयर मध्य सत्र सौदों में नकारात्मक कारोबार कर रहे थे। टोक्यो के शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बृहस्पतिवार को 423.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की उछाल के साथ 73.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
webdunia
आठवें दिन स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम :  अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तेल कीमतों के करीब 10 दिनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार आठवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले रविवार को इन दाेनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

तेल उत्पादक देश लीबिया में तेल उत्पादन करने वाली कंपनी के प्रमुख को निलंबित किये जाने के साथ ही प्रदर्शनकारियों के उत्पादन ठप करने की चेतावनी के कारण अंतररष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत में तेजी आयी है। आज सुबह सिंगापुर में कारोबार शुरू होने पर ब्रेंट क्रूड 0.7 फीसदी चढ़कर 73.40 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.21 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तानाशाह किम ने दुनिया को फिर दिखाई ताकत, नॉर्थ कोरिया ने किया 1500 किलोमीटर की रेंज वाली मिसाइलों का परीक्षण