Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुनील भारती बने जीएसएमए के अध्यक्ष

हमें फॉलो करें सुनील भारती बने जीएसएमए के अध्यक्ष
, गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (18:08 IST)
नई दिल्ली। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील  भारती मित्तल मोबाइल ऑपरेटरों के औद्योगिक संगठन 'जीएसएमए' के गुरुवार को नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए। जीएसएमए ने पहली बार किसी भारतीय को अध्यक्ष नियुक्त किया है।
 
जीएसएमए अध्यक्ष के रूप में भारती का 2 साल का कार्यकाल जनवरी 2017 से शुरू होगा।  अपनी नियुक्ति पर मित्तल ने कहा कि जीएसएमए अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मुझे  प्रसन्नता हो रही है। मैं जीएसएमए टीम और अपने इंटरप्राइज के माध्यम से मोबाइल उद्योग  और मोबाइल उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में मोबाइल ने लोगों, व्यापार, उद्योगों और समाज पर  गहरा प्रभाव छोड़ा है और इसने अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ-साथ दुनियाभर  के लोगों का जीवन स्तर सुधारा है। दुनियाभर के लगभग 800 मोबाइल ऑपरेटर जीएसएमए से  जुड़े हैं। जीएसएमए ने इसके साथ ही मारी नोएल जेगो लाविसिए को दोबारा उपाध्यक्ष नियुक्त  किया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिवाली से आरंभ करें यह 8 काम और जीवन में देखें चमत्कार