Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मित्तल ने की अंबानी की सराहना, कहा- मुकेश ने 4जी को गति दी, हमें भी तेज दौड़ना पड़ा

हमें फॉलो करें मित्तल ने की अंबानी की सराहना, कहा- मुकेश ने 4जी को गति दी, हमें भी तेज दौड़ना पड़ा
, शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (16:43 IST)
नई दिल्ली। एयरटेल के मुखिया सुनील भारती मित्तल ने शनिवार को रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने 4जी को बहुत गति दी। हम सबको (बाकी कंपनियों को) भी बहुत तेजी से भागना पड़ा। 
 
मित्तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम क्षेत्र में आकर 4जी को काफी गति दी। इसके लिए दूसरी कंपनियों को भी तेजी से भागना पड़ा। मित्तल ने 5जी को भारत में नए युग की शुरुआत बताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जमकर तारीफ की। 
 
8 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा : मित्तल ने कहा कि भारती एयरटेल शनिवार से देश के 8 शहरों में 5जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है और कंपनी की मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है। 
 
मित्तल ने कहा कि देश का सबसे पुराना निजी दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल 8 शहरों में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू कर रहा है और मार्च 2023 तक देश के ज्यादातर हिस्सों तथा मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।
 
कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सिंह सेखों ने बताया कि एयरटेल 5जी सेवा मौजूदा 4जी की दरों पर ही मिलेगी और कुछ समय बाद नए शुल्क की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चेन्नई, हैदराबाद और सिलीगुड़ी में भी 5जी सेवा शुरू की जा रही है।
Edited by : Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : केएन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज, मुकाबला अब खड़गे बनाम थरूर