नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक एन.एस. विश्वनाथन को केन्द्रीय बैंक के नए डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्ति को आज मंजूरी दे दी।
विश्वनाथन 03 जुलाई 2016 से रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एच.आर. खान का स्थान लेंगे। उन्हें 04 जुलाई 2011 को पहली बार डिप्टी गवर्नर बनाया गया था और उनका पहला कार्यकाल 03 जुलाई 2014 को पूरा हुआ था। उसके बाद उन्हें दो साल का सेवा विस्तार दिया गया था। (वार्ता)