न्यूयॉर्क/मुंबई। सूचना-प्रौद्योगिकी एवं सेवा क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) अमेरिका में लगातार दूसरे साल सबसे अधिक नौकरी देने वाली कंपनी बन गई है।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि एक स्वतंत्र संगठन टॉप एम्प्लॉयर्स इंस्टीट्यूट द्वारा उसे अमेरिका में रोजगार के सर्वाधिक अवसर सृजित करने वाली कंपनी का प्रमाणपत्र दिया गया है।
कंपनी के अध्यक्ष (अमेरिका, ब्रिटेन एवं यूरोप) सूरी कांत ने कहा कि अमेरिका में लगातार दूसरे वर्ष सबसे बड़े नियोक्ता का सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है। यह नवाचार कार्यक्रमों में सर्वोत्तम लोगों को संलग्न करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
टॉप एम्प्लॉयर्स इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड प्लिंक ने कहा कि कर्मचारियों के लिए बेहतर माहौल एवं मजबूत मानव संसाधन यह सुनिश्चित करता है कि लोग खुद को निजी एवं पेशेवर तौर पर विकसित कर रहे हैं। यह कंपनियों को बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही बेहतर टैलेंट की नियुक्ति के लिए प्रेरित करता है। (वार्ता)