नई दिल्ली। प्रीमियम वर्ग के वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मंगलवार को स्मार्टफोन ऐप टोयोटा कनेक्ट इंडिया पेश करने की घोषणा की। भविष्य का यह कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म भारतीय ग्राहकों को कनेक्टेड सेवाओं के टोयोटा के अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंच मुहैया कराता है।
कंपनी ने यहां कहा कि यह एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसके जरिए ग्राहक हमेशा उसके कॉल सेंटर से जुड़े रह सकते हैं और न सिर्फ अपनी यात्रा का रूट जान सकते हैं बल्कि कंपनी द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली हर तरह की सेवाएं भी इस पर उपलब्ध हैं। उसने कहा कि यह 24 घंटे और सातों दिन काम करेगा।
ग्राहक इस ऐप का उपयोग टोयोटा के सभी मॉडलों के लिए कर सकते हैं। भविष्य का यह कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म भारतीय ग्राहकों को कनेक्टेड सेवाओं के टोयोटा के अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंच मुहैया कराता है। टोयोटा कनेक्ट इंडिया पूरी तरह एकीकृत क्लाउड आधारित कनेक्टेड सर्विस प्लेटफॉर्म है, जो एक समर्पित कॉल सेंटर, डीलर नेटवर्क और सेवा प्रदाताओं से समर्थित है।
ग्राहकों के लिए टोयोटा कनेक्ट ऐप यात्रा के दौरान एक आदर्श साथी की तरह काम करता है और सुनिश्चित करता है कि वे कहीं भी कभी भी टोयोटा के पास पहुंच सकते हैं। इसके जरिए ग्राहक अपने वाहन की सर्विंसिंग बुक करने के साथ ही सर्विसिंग के दौरान हर तरह की जानकारी भी पा सकता है और बिल का भुगतान भी कर सकता है। (वार्ता)