Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खत्म होने वाली है ओला, उबर की हड़ताल

हमें फॉलो करें खत्म होने वाली है ओला, उबर की हड़ताल
नई दिल्ली , मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (09:13 IST)
नई दिल्ली। कैब चालकों की हड़ताल का नेतृत्व करने वाले फोरम द्वारा ताजा प्रदर्शन की घोषणा करने के बावजूद दिल्ली में सोमवार को कैब की उपलब्धता बढ़ने से ओला और उबर कैब के चालकों की हड़ताल समाप्त होती दिख रही है।
 
डकतीस लाख चालकों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाली सर्वोदय ड्राइवर्स एसोसिएशन ने कहा कि वह दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास का मंगलवार को घेराव करेगी। बहरहाल, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रवि राठौड़ ने स्वीकार किया कि मौजूदा समय में कम से कम 60 फीसदी कैब सड़कों पर दौड़ रही हैं।
 
एसोसिएशन के कुछ सदस्यों का 11वें दिन भी जंतर मंतर पर प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने इस संबंध में भाजपा कार्यालय में भाजपा नेता और उत्तरी दिल्ली के महापौर रविन्दर गुप्ता से भी मुलाकात की।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुखारी, महबूबा मंत्रिमंडल में फिर शामिल