श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल में परिवर्तन किए जाने से नाराज होने के बाद इस्तीफा देने वाले दो मंत्रियों में से एक मंत्री सैयद बसरत बुखारी सोमवार को पुन: मंत्रिमंडल में शामिल हो गए।
बुखारी ने कहा, 'पिछले दो दिनों के दौरान मैंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ विस्तृत बातचीत की और मैं उनकी प्रतिक्रिया से संतुष्ट हूं।'
उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के पीछे विभाग में बदलाव होना एक कारण था। लेकिन इसके अन्य कारण भी थे जिसके लिए वह पिछले दो महीने से आवाज उठा रहे थे।
संग्राम विधानसभा सीट से विधायक बुखारी ने कहा कि वह राजस्व, राहत और पुनर्वास मंत्रालय से स्थानांतरित किए जाने के बाद कुछ परेशान हो गए थे। उन्होंने कहा, 'मैंने काफी मेहनत की और काफी अच्छा काम कर रहा था। मेरे पास कई परियोजनाएं थी और अन्य कई परियोजनाओं पर काम चल रहा था। जब आपको बीच में ही हटा दिया जाता है तो आप परेशान हो जाते हैं।' (वार्ता)