Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उबर ने शुरू की 9 शहरों में 'उबर हायर' सेवा

हमें फॉलो करें उबर ने शुरू की 9 शहरों में 'उबर हायर' सेवा
नई दिल्ली। एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता उबर ने दिल्ली, मुंबई और पुणे समेत 9 भारतीय शहरों में 'उबर हायर' सेवा शुरू की है। इसके तहत 12 घंटे तक के लिए कैब बुक कराई जा सकती हैं। इससे पहले ओला ने भी यह सेवा शुरू की थी। उबर ने ब्लाग में लिखा है कि उबर हायर एक समयबद्ध पेशकश है जिसके तहत ग्राहक एक निश्चित समय के लिए विभिन्न जगहों पर जाने के लिए कैब बुक करा सकते हैं।
कंपनी के अनुसार, कोच्चि में पायलट आधार पर सफलतापूर्वक परिचालन के बाद उबर हायर नई दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम और नागपुर में सोमवार को ये सेवा शुरू होगी। अन्य शहरों में आने वाले सप्ताह में सेवा शुरू की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उबर की स्थानीय प्रतिद्वंद्वी ओला ने इसी प्रकार की सेवा 'रेंटल्स' पिछले साल शुरू की थी। यह सेवा 85 भारतीय शहरों में उपलब्ध है।
 
उबर हायर सेवा के तहत यात्री 12 घंटे तक उबर कैब रोक सकते हैं। इसके तहत न्यूनतम किराया 2 घंटे या 30 किलोमीटर तक के लिए 449 रुपए से 649 रुपए तक है। उसके बाद 2 रुपए प्रति मिनट और 12 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया लगेगा। शहर के हिसाब से कीमत और बुकिंग रद्द करने का शुल्क अलग-अलग हो सकता है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वन्य जीवों के साथ रहता है एक परिवार