बेंगलुरु। कैब सेवा प्रदान करने वाली उबर ने शुक्रवार को भारत में अपने सबसे बड़े 'ग्रीनलाइट केंद्र' की शुरुआत की। यह केंद्र ड्राइवर और भागीदारों (कैब मालिक) की जरूरतों के समाधान के लिए कार्य करेगा।
कंपनी ने कहा, बेंगलुरु में 15000 वर्गफीट में बनाया गया केंद्र ड्राइवर और भागीदारों को समर्पित है, ताकि ग्राहकों को बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराई जा सके। केंद्र का उद्घाटन कर्नाटक के प्रमुख सचिव परिवहन डॉक्टर बी बसावराजू की मौजूदगी में किया गया।
उबर दक्षिण भारत के महाप्रबंधक क्रिश्चियन फ्रेज ने कहा, ग्रीनलाइट केंद्र के जरिए हम 4000 से अधिक ड्राइवर-भागीदारों को व्यक्तिगत सहायता प्रदान कर रहे हैं। व्यक्तिगत सहायता में निवेश को जारी रखा जाएगा और देवनाहल्ली, यशवंतपुर और एचबीआर में तीन अन्य सुविधाएं शुरू की गई हैं। (भाषा)