Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली का प्यूमा के साथ 100 करोड़ का करार

हमें फॉलो करें विराट कोहली का प्यूमा के साथ 100 करोड़ का करार
, सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (15:45 IST)
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने स्पोर्ट्स वियर बनाने वाली कंपनी प्यूमा के साथ अगले 8 वर्षों के लिए लगभग 110 करोड़ रुपए का करार किया है। 
विराट किसी एक ब्रांड के साथ ऐसा करार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय कप्तान और प्यूमा के बीच हुआ यह करार निर्धारित भुगतान पर आधारित होगा। कंपनी ने  इससे पहले इतनी बड़ी रकम का करार जमैका के धावक यूसेन बोल्ट और असाफा पॉवेल तथा  फुटबॉलर थिएरी हेनरी और ओलिवर गिरार्ड के साथ किया था। 
 
28 वर्षीय विराट ने कहा कि प्यूमा के साथ कई महान एथलीट भी जुड़ चुके हैं और अब मैं भी  इससे जुड़कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। केवल बोल्ट ही नहीं, उनके पास पेले,  मारेडोना, थिएरी हेनरी और कई अन्य महान खिलाड़ी और एथलीट भी हैं। कंपनी को जिस तरह  से सफलता मिली है, उससे मैं खासा प्रभावित हूं। 
 
जर्मन कंपनी प्यूमा अब विश्व में ट्वंटी-20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज विराट के साथ एक  स्पेशल लोगो के साथ लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को जारी करेगी। एंडोर्समेंट समझौते के मुताबिक  भारतीय कप्तान को अब 1 साल में 12 से 14 करोड़ रुपए की तय राशि मिलेगी। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टोक्स और मिल्स छा गए, लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल नीलामी की ये 10 बातें