नई दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने विमान के भीतर वाई-फाई (Wi-Fi) सेवा शुरू की है।
विमान के भीतर वाई-फाई की सुविधा देने वाली विस्तारा देश की पहली एयरलाइन बन गई है। हाल ही में उसके बेड़े में शामिल होने वाले बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान में 18 सितंबर से यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। बाद में एयरबस ए321 निओ विमानों में भी इसकी शुरुआत होगी।
इस विमान का परिचालन दिल्ली से लंदन मार्ग पर किया जाएगा। सरकार ने पिछले दिनों देश के वायु क्षेत्र में विमान के अंदर वाई-फाई के इस्तेमाल की अनुमति दी थी।
विस्तारा ने बताया कि उसके सभी यात्रियों के लिए कुछ अवधि के लिए वाई-फाई नि:शुल्क होगा। इस दौरान कंपनी सिस्टम के कामकाज के आंकड़े जुटाएगी और यात्रियों से फीडबैक लेगी।
यह सुविधा देने के लिए कंपनी ने पैनासोनिक एवियोनिक्स के साथ करार किया है। यात्री अपने मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप पर इंटरनेट से जुड़ सकेंगे। (वार्ता)