Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वोडाफोन व एयरटेल का सैमसंग से गठजोड़, मिलेगी यह सुविधा...

हमें फॉलो करें वोडाफोन व एयरटेल का सैमसंग से गठजोड़, मिलेगी यह सुविधा...
, शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (00:02 IST)
नई दिल्ली। देश की दो प्रमुख दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल व वोडाफोन ने हैंडसैट कंपनी सैमसंग से गठजोड़ किया है, जिसके तहत वे गैलेक्स जे शृंखला वाले स्मार्टफोन खरीदने वालों को 1500 रुपए मूल्य तक का कैशबैक देंगी।
 
एयरटेल अपनी कैशबैक योजना का फायदा गैलेक्सी जे2 2017, गैलेक्सी जे5 प्राइम, गैलेक्सी जे7 प्राइम व गैलेक्सी जे7 प्रो पर देगी, जिनकी कीमत 6,990 रुपए से 19,900 रुपए तक है। इस पेशकश के तहत वोडाफोन 8490 रुपए कीमत वाले गैलेक्सी जे2 प्रो, 10,490 रुपए कीमत वाले गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट व 16900 रुपए कीमत वाले गैलेक्सी जे7 पर कैशबैक देगी।
 
एयरटेल के ग्राहकों के लिए सैमसंग के उक्त स्मार्टफोन के साथ 199 रुपए का विशेष रिचार्ज पैक आएगी जिसमें प्रति दिन एक जीबी डेटा व असीमि​त नि:शुल्क वायस कॉल है।
 
कंपनियों के बयान के अनुसार, कैशबैक के लिए एयरटेल के ग्राहकों को जहां 5000 रुपए के कुल मूल्य के बराबर रिचर्जा करवाना होगा वहीं वोडाफोन के ग्राहकों को हर महीने एयरटेल के बयान में कहा गया है कि पहले 12 महीने में कुल 2500 रुपए का रिचार्ज करवाने वाले ग्राहक को 300 रुपए का पहला कैशबैक मिलेगा।
 
कैशबैक की दूसरी किस्त 1200 रुपए की होगी जो अगले 12 महीने में 2500 रुपए मूल्य के अतिरिक्त रिचार्ज पर दी जाएगी। यह कैशबैक ग्राहकों के एयरटेल पेमेंट्स बैंक खाते में जाएगी।
 
वोडाफोन यह सुविधा अपने पोस्टपैड ग्राहकों को भी दे रही है। उसके पोस्टपेड उपभोक्ताओं को वोडाफोन के रेड प्लान में से कोई भी प्लान चुनना होगा। पहले 12 महीने के बाद उपभोक्ता को 600 रुपए का तथा अगले 12 महीने के बाद 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक उपभोक्ता के वोडाफोन ‘एम पेसा वालेट’ में आएगा। (भाषा)
Vodafone, Airtel, Samsung, Bharti Airtel वोडाफोन, एयरटेल, सैमसंग, भारती एयरटेल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कारगिल में तापमान शून्य से 20 डिग्री नीचे