Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विटीफीड डॉट कॉम इन्दौर से शुरू करेगी काम

हमें फॉलो करें विटीफीड डॉट कॉम इन्दौर से शुरू करेगी काम
, बुधवार, 25 मई 2016 (15:14 IST)
इन्दौर। इंटरनेट की दुनिया से जुड़ने वालों की संख्या दिन दुनी और रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए विटीफीड डॉट कॉम इन्दौर में अपना पड़ाव आरंभ करने जा रही है। 26 मई से यह वेबसाइट इस शहर से अपना काम शुरू कर देगी। विटीफील्ड एक ऐसी वायरल कंटेंट प्रोवाइडर कम्पनी है जिसने महज डेढ़ वर्ष में दुनिया भर के करोड़ों लोगों को अपने साथ जोड़ा और प्रगति की सीढ़ियां तेजी से चढ़ी। 
दुनिया भर के लोगों को कंटेंट के रूप में विचारों और जानकारी को एक नया मंच विनय सिंघल, शशांक वैष्णव और प्रवीण सिंघल जैसे युवाओं ने दिया। उत्साह से भरे और आत्मविश्वास से भरपूर कम्पनी के सीईओ विनय सिंघल बताते हैं 'हमने गुणवत्तापूर्ण कंटेंट, रचनात्मकता और सही ऑडियंस को ध्यान में रखकर इस काम की शुरुआत की। 2012 में एक फेसबुक पेज के जरिये शुरुआत की गई थी जिसे बाद में ऐसा मंच बना दिया गया जहां लोग अपने लेख दुनिया से साझा करते हैं।' 
 
वेबदुनिया से बातचीत में विनय ने बताया कि लोग हमें लेख भेजते हैं। पसंद आने पर हम महज दो घंटे में उसे ऑन लाइन कर देते हैं। दो घंटे के दौरान इस बात की जांच की जाती है कि यह कंटेंट मौलिक है। गलतियों को दुरुस्त और भाषा में सुधार भी किया जाता है। लेख पसंद आने पर लिखने वाले को भुगतान भी किया जाता है। फिर इस लेख को वायरल किया जाता है। नए लेखकों को सामने लाने का प्रयास किया जाता है ताकि लोगों को नया और ताजगी भरा कंटेंट मिले।' 
 
फिलहाल वेबसाइट अंग्रेजी में है। 35 प्रतिशत यूजर्स यूएसए, 15 प्रतिशत यूजर्स भारत और यूके के हैं। जल्दी ही भारतीय भाषाओं, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश और मैक्सिकन भाषाओं में भी काम शुरू होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने वॉशिंगटन प्राइमरी जीता, नामांकन से एक कदम दूर