चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने लांच किया है सस्ता स्मार्ट एयर कंडीशनर 'Mijia' (मीजिया)। दुनियाभर में बढ़ते कंज्युमर मार्केट में होम अप्लायन्स कैटेगरी में श्याओमी ने स्मार्ट टीवी के बाद अब सस्ता स्मार्ट एयर कंडीशनर 'Mijia' (मीजिया) लॉन्च किया है।
चीनी एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इसकी कीमत 1,999 युवान (करीब 20,300 रुपए) रखी गई है। इसमें 6 साल की वारंटी के साथ कंपनी का दावा है कि यह AC काफी एनर्जी एफिशियंट भी है। इसकी खासियत है कि इसे हीटर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
मैट फिनिशिंग वाले इस AC की बॉडी को एंटी-यूवी एबीएस पॉलिमर से बनाया गया है। कंपनी ने इस AC को दी है। इसके फीचर्स में फ्रंट एलईडी डिस्प्ले, यूजर्स Mi Home app का इस्तेमाल करके इसके टैम्परेचर और कूलिंग टाइम को कंट्रोल कर सकते हैं। यही नहीं इसमें 900 वाट का इलेक्ट्रिक हीटर इनबिल्ट है। साफ और सुरक्षित हवा के लिए इसमें धुला जा सकने वाला एंटी बैक्टीरियल फिल्टर भी लगाया गया है।
यह एसी 1.5HP के DC इनवर्टर कम्प्रेशर साथ है। यह थ्री लेवल एनर्जी एफिशिएंसी है। Mijia Smart AC टैम्परेचर के बीच 0.1 °C तक का अंतर कर सकती है। यह 16 वर्ग मीटर से 21 वर्ग मीटर के एरिया को ठंडा या गरम कर सकता है।
फिलहाल इसे भारत में खरीदने के लिए थोड़ा इतंजार करना होगा। उम्मीद है कि फेस्टिवल सीजन तक यह भारत में भी ऑनलाइन या एमआई रिटेल शॉप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।