Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Yes Bank के शेयरों में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी

हमें फॉलो करें Yes Bank के शेयरों में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी
, सोमवार, 9 मार्च 2020 (15:37 IST)
नई दिल्ली। येस बैंक के शेयरों में सोमवार को 30 प्रतिशत से अधिक तेजी देखने को मिली। नकदी संकट से जूझ रहे इस बैंक में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 2,450 करोड़ रुपए में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने की बात कही है, जिसके बाद यह तेजी आई।y
 
येस बैंक के शेयर बीएसई में 29.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 21 रुपए के भाव पर थे। एनएसई में बैंक के शेयर 32.20 प्रतिशत की उछाल के साथ 21.35 पर आ गए।
 
एसबीआई ने शनिवार को कहा था कि वह 2,450 करोड़ रुपए में येस बैंक की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। उसने स्पष्ट किया कि इस खरीदारी के बाद पुनर्गठित बैंक में जमा और देनदारियां पहले की तरह बनी रहेंगी।
 
येस बैंक इससे पहले पूंजी जुटाने में असफल रहा था। इसके बाद गुरुवार को रिजर्व बैंक ने सरकार के साथ विचार विमर्श कर बैंक के निदेशक मंडल को बर्खास्त कर दिया और उसमें प्रशासक नियुक्त कर दिया।
 
स्टेट बैंक ने एक बयान में कहा कि येस बैंक के दो रुपए अंकित मूल्य वाले 255 करोड़ शेयर हैं। एसबीआई को 2,450 करोड़ रुपए में 10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 245 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। ये पुनर्गठित बैंक की शेयर पूंजी का 49 प्रतिशत होगा।
 
बयान में कहा गया कि पूंजी लगाने के 3 साल तक एसबीआई अपनी हिस्सेदारी को 26 प्रतिशत से कम नहीं कर सकता है। रिजर्व बैंक ने एसबीआई के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रशांत कुमार को येस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है। एसबीआई के शेयर बीएसई में चार प्रतिशत की गिरावट के साथ 258.50 पर थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona का कहर, लद्दाख में 1 संदिग्ध की मौत के बाद पूरा गांव सील