भारतीय अर्थव्यवस्था पर वैश्विक मंदी के प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने शनिवार को चेताया कि अगला वित्त वर्ष और भी कठिन होगा।
सरकार के अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के तहत पेश दूसरे पैकेज की घोषणा के अगले दिन मनमोहनसिंह ने कहा वैश्विक मंदी के कारण हमें नई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अगला वित्त वर्ष और अधिक कठिन हो सकता है।
बहरहाल प्रधानमंत्री ने दावा किया कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत इस वित्त वर्ष में करीब सात प्रतिशत की विकास दर हासिल कर लेगा।
शिलांग में 96वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी देश के समक्ष चुनौती है। पूरा विश्व इस आर्थिक मंदी से प्रभावित हुआ है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक-दूसरे से जुड़े होने के कारण हम भी इस मंदी से प्रभावित हुए हैं।