Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगले साल 15 उपक्रमों का विनिवेश संभव

Advertiesment
हमें फॉलो करें अगले साल 15 उपक्रमों का विनिवेश संभव
नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (13:49 IST)
बजट प्रस्ताव के मुताबिक सरकार अगले वित्त वर्ष के दौरान सेल, कोल इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, एसजेवीएनएल और ईआईएल समेत 12-15 सरकारी उपक्रमों का विनिवेश कर सकती है।

वित्त मंत्रालय के एक प्रमुख अधिकारी ने कहा अगले वित्त वर्ष में बिक्री का खाका अप्रैल के आखिर तक तैयार होगा। इसमें बीएसएनएल को भी शामिल किया जा सकता है।

विनिवेश विभाग में संयुक्त सचिव सिद्धार्थ प्रधान ने यहाँ कहा खाका अप्रैल के अंत तक तैयार होगा। हमने 12-15 कंपनियों का नाम तय किया है। हमें 40,000 करोड़ रुपए जुटाना है।

उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ कंपनियों का विनिवेश आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के जरिए किया जाएगा, जबकि कुछ में यह दूसरी पेशकश के जरिए होगा।

प्रधान ने कहा कि सतलज जल विद्युत निगम का विनिवेश अप्रैल में किया जाएगा, इंजीनियर्स इंडिया का मई-जून, सेल का अगस्त-सितंबर और कोल इंडिया का विनिवेश इस साल के अंत तक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सतलज जल विद्युत निगम ने डीआरएचपी सेबी को सौंप दिया है और इस महीने के अंत तक इसके संबंध में अनुमति मिल जाने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल ने ईआईएल के विनिवेश की मंजूरी दे दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi