अपना सामाजिक दायित्व निभाएँ उद्योग-खुर्शीद
नई दिल्ली , सोमवार, 31 मई 2010 (10:53 IST)
कंपनी मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि देश के उद्योग जगत को नक्सल प्रभावित जिलों सहित पिछड़े इलाकों में समाज कल्याण के कदमों पर अधिक ध्यान देना चाहिए, ताकि हिंसा तथा तोड़फोड़ जैसी गतिविधियों पर काबू पाने में मदद मिले।खुर्शीद ने कहा कोई भी इलाका जो पिछड़ा है और अशांत है, कोई भी मुद्दा जो सभी के लिए चिंता की बात है, मेरा आग्रह रहेगा कि वहाँ कंपनियाँ सामाजिक दायित्व के ज्यादा योजनाएँ चलाएँ। उन्होंने कहा कि वे कंपनियों न केवल नक्सल प्रभावित इलाकों में, बल्कि सभी गरीब इलाकों में अपनी गतिविधियाँ तेज करने का आग्रह करेंगे।नक्सली हिंसा में वृद्धि तथा निगमित सामाजिक जवाबदेही (सीएसआर) में कमी के बीच किसी तरह के संबंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि भूख तथा कुंठा किसी भी तरह की हिंसा या विध्वंसक व्यवहार का कारण बन सकती है।उन्होंने कहा कि मंत्रालय और सामाजिक विशेषज्ञों दोनों को इस दिशा में मिलकर काम करना चाहिए, ताकि समस्या के मूल में जाते हुए उससे सामूहिक रूप से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि केवल आर्थिक कमजोरी या पिछड़ापन ही संकट का कारण नहीं होता, कई बार बहुत तेजी से आर्थिक विकास भी विध्वंसकारी गतिविधियों की वजह बन जाता है जैसा कि 1980 में पंजाब में हुआ था।उन्होंने कहा कि यह काम विशेषज्ञों पर छोड़ दिया जाए कि मामले विशेष के कारणों की तह तक जाकर उसका समाधान पेश करें।उल्लेखनीय है कि देश के कई हिस्सों में माओवादी हिंसा में हाल ही में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी मामलों के मंत्रालय ने दिसंबर में सीएसआर दिशा-निर्देश जारी किए थे और उसने कार्बन क्रेडिट की तर्ज पर सीएसआर क्रेडिट कारोबार की पेशकश भी की है। (भाषा)