अपोलो टायर्स ने यूरोपीय बाजार में कदम रखते हुए अपने टायर बुधवार को यहाँ पेश किए। कंपनी शुरुआत में जर्मनी के साथ-साथ नीदरलैंड, ब्रिटेन तथा इटली में अपने उत्पाद बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरज कंवर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी अगले वित्त वर्ष के बाद यूरोपीय बाजार के अन्य क्षेत्रों में प्रवेश पर विचार करेगी।
उन्होंने बताया कि वे इस वित्त वर्ष के अंत तक दो अरब डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
कँवर ने कहा कि हमने 2010-11 में दो अरब डॉलर कारोबार का लक्ष्य रखा है। फिलहाल कंपनी का कारोबार 1.7 अरब डॉलर का है।
कंपनी ने जर्मनी में अपने प्रमुख ब्रांड अपोलो को यहाँ पेश किया। इसके तहत यात्री कार खंड में अमेजेर 3जी मैकस, एकेलेयर, एस्पायर व हावक्ज टायर भी उपलब्ध होंगे। (भाषा)