अमेरिका एच-1बी वीजा के आवेदन 1 अप्रैल से लेगा
, शनिवार, 16 मार्च 2013 (17:14 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका इस साल एक अप्रैल से एच-1बी वीजा के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू करेगा। भारतीय आईटी पेशेवरों में कामकाजी वीजा के बाद यह काफी लोकप्रिय है।एच-1बी गैर-प्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी नियोक्ताओं को अस्थाई रूप से विदेशी कर्मचारियों को रोजगार देने की अनुमति देता है।देश की अर्थव्यवस्था में सुधार तथा कंपनियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यूएस सिटिजंस एंड इमीग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मंजूरी प्राप्त संख्या को भरने के लिए पहले 5 दिन यानी 5 अप्रैल तक ही काफी संख्या में आवेदन मिलने की संभावना है।अगर ऐसा होता है तो 2008-2009 के आर्थिक संकट के बाद यह पहला मौका होगा जब एच-1बी सीमा पहले कुछ दिन में पूरी हो जाएगी।एच-1बी वीजा के लिए निर्धारित संख्या 1 अक्टूबर 2013 से शुरू हो रहे वित्त वर्ष हेतु 65,000 तय की गई है, हालांकि व्यक्तिगत तौर पर पहले आने वाले 20,000 एच-1बी आवेदन को 65,000 की सीमा से अलग रखा जाता है। (भाषा)