Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में 2 लाख 36 हजार नए रोजगार

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका
वाशिंगटन , शनिवार, 9 मार्च 2013 (14:14 IST)
FILE
वाशिंगटन। अमेरिकी नियोक्ताओं ने फरवरी में 2,36,000 नए रोजगार दिए जिससे बेरोजगारी दर घटकर 7.7 प्रतिशत रह गई, जो जनवरी में 7.9 प्रतिशत थी। बेरोजगारी की दर अब लगभग 4 साल के निचले स्तर पर है।

नियुक्ति की संख्या में बढ़ोतरी दिखाती है कि कंपनियां ऊंचे करों तथा सरकारी खर्च में कटौती के बावजूद अर्थव्यवस्था को लेकर आश्वस्त हैं।

सरकार की फरवरी महीने के लिए रोजगार रपट जारी की गई जिसमें कई उत्साहजनक बातें हैं। नवंबर महीने से ही औसतन नियुक्तियां 2 लाख प्रतिमाह से अधिक हैं। वेतन बढ़े हैं और रोजगार व्यापक हैं। रोजगार के अवसर पेशेवर और कारोबारी सेवाओं, निर्माण तथा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बढ़े हैं।

रपट में नकारात्मक बात यही है कि कंपनियों ने जनवरी में पहले अनुमानों की तुलना में कम रोजगार दिए। जनवरी में जहां 1,57,000 के शुरआती अनुमानों के विपरीत 1,19,000 नए रोजगार आए वहीं दिसंबर में यह आंकड़ा क्रमश: 2,19,000 और 1,96,000 रहा था।

बेरोजगारी की दर सितंबर से ही 7.8 प्रतिशत या ऊंची बनी हुई है। अभी भी 1.2 करोड़ अमेरिकी बेरोजगार हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi