अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कम्युनिकेशन ने रविवार को मुम्बई में जीएसएम सेवाएँ शुरू कर दी हैं और कंपनी ने अगले तीन महीनों के लिए 900 रुपए मूल्य के मुफ्त टॉक टाइम की पेशकश की है।
कंपनी के प्रमुख (पश्चिमी क्षेत्र) दिनेश गुलाटी ने कहा कि नए उपभोक्ताओं को प्रथम 90 दिनों के लिए हर दिन 10 रुपए मूल्य का टॉक टाइम मिलेगा। साथ ही वे एक रुपए प्रति मिनट में लोकल कॉल और डेढ़ रुपए प्रति मिनट में एसटीडी काल की सुविधा ले सकेंगे।
दिन के दौरान 10 रुपए का टॉक टाइम खर्च करने के बाद उपभोक्ता 10 रुपए से लेकर 500 रुपए के गुणक में टॉप-अप कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
संपर्क करने पर अनिल अंबानी ने बताया कि वर्ष 1993 में रिलायंस ने भारत में दूरसंचार क्षेत्र का चेहरा बदल दिया। देश भर में जीएसएम सेवाओं की लांचिंग कर और गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ देकर कंपनी फिर से इतिहास दोहराने की तैयारी में है।
कंपनी के नए जीएसएम ग्राहक मुफ्त टॉक टाइम के अलावा रिलायंस नेटवर्क (जीएसएम एवं सीडीएमए दोनों) पर मुम्बई, महाराष्ट्र और गोवा में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मुफ्त में बातचीत कर सकेंगे।
गुलाटी ने कहा कि कंपनी का नया जीएसएम कार्ड छह महीने की वैलिडिटी के साथ महज 25 रुपए में उपलब्ध होगा और आरंभिक योजना मोबाइल पर 300 रुपए के भीतर खर्च करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि कंपनी अन्य विभिन्न प्री-पेड शुल्क योजनाओं पर काम कर रही है, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आरकॉम देश में जीएसएम और सीडीएमए दोनों पर मोबाइल सेवाएँ उपलब्ध कराने वाली पहली कंपनी है।
अंबानी ने जीएसएम सेवाएँ पिछले सप्ताह देश भर के 11000 शहरों में शुरू की। अगले कुछ महीनों में कंपनी की सेवाएँ 22 हजार शहरों में मुहैया कराई जाएँगी।