शारजाह स्थित किफायती दरों पर विमानन सेवाएँ मुहैया कराने वाली एयर अरेबिया ने इस महीने लगभग 50 हल्के विमान खरीदने की योजना बनाई है।
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने 185 यात्रियों की क्षमता वाले जेट विमान के ब्रांड की पुष्टि नहीं की। हालाँकि उन्होंने बताया कि विकल्प के तौर पर बोइंग-737 एवं एयरबस ए-320 को शामिल किया गया है।
खलीज टाइम्स में एयर अरेबिया के प्रवक्ता होसम रेदान के हवाले से कहा गया कि इस महीने हम 34 से 50 जेट विमानों को ऑर्डर दे सकते हैं।