एयर एशिया का भारतीय आकाश में उड़ना तय
, बुधवार, 6 मार्च 2013 (15:17 IST)
नई दिल्ली। मलेशियाई कंपनी एयर एशिया के निवेश प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने किफायती विमान सेवा देने वाली मंजूरी दे दी।एयर एशिया ने टाटा समूह तथा एक अन्य कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम के जरिए भारत में विमानन क्षेत्र में प्रवेश का प्रस्ताव दिया है।एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘एयर एशिया के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है। यह मंजूरी विमानन क्षेत्र में 49 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति के तहत दी गई है।प्रस्ताव के तहत शुरूआती निवेश 80 करोड़ रुपये होगा.’ आर्थिक मामले विभाग के सचिव अरविंद मायाराम की अध्यक्षता वाले विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड ने आज हुई बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।एयर एशिया ने 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टाटा संस लि. तथा अरूण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस प्राइवेट लि. के साथ संयुक्त उद्यम शुरू करने के लिए एफआईपीबी को आवेदन दिया था। (एजेंसी)