निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) को दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड डीएमआरसी से 275 करोड़ रु. का ठेका प्राप्त हुआ है। कंपनी ने यहाँ जारी एक बयान में बताया कि उसे मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण में इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और द्वारका सेक्टर 21 के बीच प्रस्तावित एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन में 2.4 किलोमीटर लंबी दो सुरंगें बनाने का कांट्रेक्ट मिला है।
यह कार्य 120 हफ्तों में पूरा होना है। मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय कुतुबमीनार गलियारे के भूमिगत खंड के लिए आवंटित छह ठेकों में से 5 एलएंडटी और उसके संयुक्त उपक्रम को मिले हैं, जिनकी कुल कीमत 925 करोड़ रु. है। इस प्रकार कंपनी को डीएमआरसी से कुल 1200 करोड़ रु. के ठेके प्राप्त हो चुके हैं।