इसराइल द्वारा गाजा पर सैनिक कार्रवाई बढ़ाए जाने के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख बन गया।
न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी के लिए लाइट स्वीट क्रूड का भाव 65 सेंट बढ़कर 46.99 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। शुक्रवार को उक्त सौदे का भाव 1.74 डॉलर बढ़कर 46.34 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
उधर, लंदन में फरवरी डिलीवरी के लिए ब्रेंट नार्थ सी क्रूड का भाव 1.09 डॉलर चढ़कर 48 डालर प्रति बैरल के स्तर पर पहुँच गया। सिडनी स्थित कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के कमोडिटी विश्लेषक डेविड मूर ने कहा गाजा में टकराव बढ़ने से भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ गया है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख बना है।