एसबीआई कर्मियों के लिए सिंगापुर में अपार्टमेंट
, मंगलवार, 5 मार्च 2013 (17:10 IST)
सिंगापुर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सिंगापुर में अपने कर्मचारियों को रहने की सुविधा उपलब्ध कराने के इरादे से अपार्टमेंट खरीद रहा है। स्थानीय अखबर ‘इ स्ट्रेट टाइम्स’ ने एसबीआई सिंगापुर के मुख्य कार्यपालक तथा क्षेत्रीय प्रमुख अनिल किशोर के हवाले से कहा है कि इससे तीन साल में किराया खर्चा पर 20-25 प्रतिशत कमी आएगी।किशोर ने कहा कि इससे हमारी लागत स्थिर होगी। कुछ मामलों में इससे हमें भविष्य में किराया वृद्धि से बचाव में मदद मिलेगी और साथ संपत्ति खरीदने से उत्पादकता भी बढ़ेगी। स्टेट बैंक ने हाल ही में 1,100 से 1,400 वर्ग फुट आकार के अपार्टमेंट खरीदने के लिए विज्ञापन दिया था। बैंक के 241 कर्मचारी वहां कार्यरत हैं। इसमें से 41 प्रवासी भारतीय हैं। (भाषा)