ऑटो एक्सपो : सपनों का काफिला
अनौपचारिक दिन कई कंपनियों के मॉडल प्रदर्शित
श्रुति अग्रवाल एवं वंदना अग्रवाल ऑटो एक्सपो की विधिवत शुरुआत 10 जनवरी को होगी, लेकिन कुछ बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनियों ने एक दिन पहले ही मीडिया के सामने अपने नए और बेहतरीन मॉडलों को प्रस्तुत किया। इस अनौपचारिक शुरुआत की बाजी मारी मारुति सुजुकी ने।
मारुति सुजुकी ने पहले दिन अपने चार मॉडलों का प्रदर्शन किया। इन मॉडलों के पीछे मारुति सुजुकी का नारा है- 'स्मार्ट, एक्टिव एंड फन टू ड्राइव'। इसी तरह मारुति ने अपने पैवेलियन का नाम भी 'कलर ऑफ लाइफ' रखा है।
मारुति पैवेलियन में पेश की गई चार प्रमुख कारों में से तीन कारें मारुति ए-स्टॉर, स्प्लैश और किजाशी के मॉडल कांसेप्ट बेस थे। अर्थात तीनों मॉडलों को डिजाइनरों ने अभी प्रारंभिक रूप में तैयार किया है। बाजार में आते समय इन मॉडलों में रद्दोबदल हो सकता है।
मारुति ने इस बार मीडियम रेंज की कार को लक्जरी लुक देने का पूरा प्रयास किया है, जिससे कम कीमत और छोटे शहरों की तंग गलियों में भी लक्जरी कार का लुत्फ उठाया जा सके। इसके साथ ही मारुति की स्पोर्ट्स कार एसएक्स-4 को भी एक्सपो में प्रदर्शित किया गया। यह कार मारुति की तरफ से पहली बार विश्व कार रैली में भाग लेगी।
टाटा मोटर्स ने भी अपनी कुछ कारों का प्रदर्शन किया। इसमें इंडिका वी-2 डिकॉर प्रमुख है। टाटा ने अपनी लोकप्रिय इंडिका कार का अपडेटेट वर्जन लांच किया है। शानदार लुक वाली इस कार के सामने का हिस्सा स्पोर्ट्स कार की तरह डिजाइन किया गया है। चौड़े स्टाइलिश हैंडलैंपो और अलग दिखाई देने वाले सिग्नेचर टाटा ग्रिल इसे बेहद खास और पुरानी इंडिका से बिलकुल अलग लुक प्रदान करते हैं।
इंडिका वी-2 डिकॉर की ही तरह युवाओं को रिझाने के लिए इंडिगो सीएस (कॉम्पैक्ट सेडान) को आज मीडिया के बीच लांच किया गया। इस नई कार को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इंडिगो सीएस को दो ट्रिम लेवलों, सामान्य एसी मॉडल और एसी पॉवर स्टीयरिंग मॉडल के साथ उपलब्ध कराने का दावा किया गया है। इंडिगो का नया वर्जन नए स्कारलेट रेड कलर में भी उपलब्ध होगा। इस कार को इसी माह से बाजार में उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है।
सूमो को अपग्रेड कर सूमो ग्रैंडे नामक नया मॉडल लांच किया गया है। टाटा का दावा है कि यह कार आपके परिवार की हर जरूरत को पूरा करेगी। साथ ही इसमें ईंधन की खपत भी दूसरी कारों की तुलना में कम होगी। लाइफ स्टाइल कार जेनोन एसक्स-टी (क्रॉस टेरेन) को साल के अंत तक बाजार में लांच किए जाने की योजना है।
इन खूबसूरत मॉडलों के बीच टाटा पैवेलियन का एक कोना कमर्शियल वाहनों जैसे एस 1-टन (मिनी ट्रक), सीएनजीएस (एमपीएफआई मिनी ट्रक), 28 सीटों वाली टाटा मार्कोपोलो बस आदि के लिए रखा गया था।
ना और हाँ के बीच झूलते-झूलते चेक ऑटो मोबाइल कंपनी स्कोडा ने आखिरकार भारत में पहली बार अपने मॉडलों को प्रदर्शित किया है। इसमें सुपर हैच, न्यू स्कोडा फैबिया जैसे कई प्रीमियम मॉडलों को एक्सपो में दिखाया गया है। कंपनी के अनुसार इन मॉडलों की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 99 हजार से लेकर 7 लाख 68 हजार रुपए होगी। ये मॉडल साल के अंत तक बाजार में आएँगे। इनमें से कुछ मॉडलों को डीजल और पेट्रोल दोनों में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
इन कंपनियों की तर्ज पर ही विश्व प्रसिद्ध स्पोर्ट्स कार कंपनी ऑडी ने भी अपनी बेहतरीन कारों को इस एक्सपो में प्रदर्शित किया। साथ ही ऑडी का नवीनतम संस्करण ऑडी-4 को भी लांच किया गया। यह कार साल के मध्य तक भारतीय बाजार में कदम रखेगी। अभी ऑडी इसे लंदन के बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
मर्सडीज कंपनी ने अपनी न्यू सी-क्लास रेंज को एक्सपो में प्रदर्शित किया। यूँ तो भारत में इन चमचमाती कारों को चुनिंदा लोग ही खरीद पाते थे, लेकिन नए आर्थिक भारत के उदय के साथ ही इन कंपनियों ने भारत में भी अपने पैर जमाने का निश्चय कर लिया है। यही कारण है कि विश्व की सबसे महँगी कंपनियों में शुमार बीएमडब्ल्यू ने भी पहली बार भारत के किसी कार एक्सपो में कदम रखा है। एक्सपो के पहले और अनौपचारिक दिन ही बीएमडब्ल्यू की कारें प्रदर्शित की गईं।
इस एक्सपो के जरिये फिएट ने भी फिर से भारत में अपने पैर जमाने का पक्का इरादा जाहिर कर दिया है। अपने बोरिंग पुराने लुक को बदलते हुए फिएट कंपनी ने स्लीक और क्यूट फिएट-500 और ब्रोवो प्रदर्शित की। इन दोनों ही मॉडलों को इटली में बनाया और भारत में आयातित किया जाएगा। इनके अलावा फिएट ने दो अन्य मॉडल ग्रैंडी पुंटो और लीनिया भी प्रदर्शित किए। संभावना है कि ये सभी कारें साल के अंत तक भारतीय बाजार में आ जाएँगी।
इस तरह एक्सपो के पहले लेकिन अनौपचारिक दिन कई नामी कंपनियों ने अपने नए मॉडल मीडिया के सामने पेश किए। कयास लगाए जा रहे हैं कि अनौपचारिक दिन इतने सारे लांच के पीछे टाटा की लखटकिया कार है।
गौरतलब है कि एक्सपो के पहले दिन टाटा की लखटकिया कार लांच की जाएगी। चूँकि लखटकिया को लेकर सभी में खासी उत्सुकता है, जिसके चलते अन्य कंपनियों ने अपने नए मॉडल आज ही प्रस्तुत करना बेहतर समझा। एक्सपो में प्रदर्शित किए गए अधिकांश मॉडल आज नहीं बल्कि कल भारतीय सड़कों पर दौड़ते नजर आएँगे? आज यह आम भारतीयों के लिए सपनों का ऐसा काफिला है, जिसके हकीकत में तब्दील होने का सभी को इंतजार है।