Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलियन कंपनी की यूडब्ल्यूसी के साथ साझेदारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूडब्ल्यूसी
, बुधवार, 20 मार्च 2013 (15:33 IST)
PR
इंदौर। शिक्षा एवं फर्नीचर जगत में CIVOM एक नया नाम यूडब्ल्यूसी और सिटी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत किया गया, जो कि इंडियन कंपनी यूनाइटेड वर्क्स कॉर्पोरेशन एवं ऑस्ट्रेलियन कंपनी रैको का संयुक्त उद्यम है। इस ब्रांड का लोकार्पण गुरु मनोज ठक्कर, लेखक-पुस्तक 'काशी मरणान्मुक्ति' एवं व्यापार निदेशक, ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग, गोपीशंकर की विशेष प्रस्तुति में होटल सयाजी में रविवार, 17 मार्च को किया गया।

रैको संचालक, मिस्टर ट्रेवोर ने अतिथियों को संबोधित करते हुए भारतीय शिक्षा के बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ भविष्य में होने वाले बदलावों पर भी चर्चा की। उनकी साथी श्रीमती छाया पटेल, जो कि प्रधान व्यवस्थापक रैको है, ने उत्पादों की संपूर्ण श्रेणी का विवरण देते हुए भविष्य में लाने वाले उत्पादों पर भी रोशनी डाली।

यह राज्य के लिए बड़े गर्व की बात है कि जहां भारतीय सरकार विदेशी निवेशकों की खोज कर रही है, वहीं एक भारतीय कंपनी यूनाइटेड वर्क्स कॉर्पोरेशन के युवाओं ने ऑस्ट्रेलियन कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम शुरू भी कर दिया है। समारोह मुंबई, देहली और बेंगलुरू से आए बड़े-बड़े एवं प्रख्यात आर्किटेक्ट, निदेशक तथा सलाहकारों की उपस्थिति में हुआ।

कंपनी अपनी दो परियोजनाएं, एक प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल एवं दूसरी इंडियन इंस्टीट्‍यूट ऑफ
webdunia
PR
टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है। प्रेस्टीज परिसर स्थित वाचनालय का उद्‍घाटन मनोज ठक्कर ने स्कूल की निदेशिका शिक्षा जैन की उपस्थिति में किया।


'सिवओम' अपने हर एक काम को कार्यक्षमता एवं सुंदरता की दृष्टि से एक नई चुनौती की तरह लेती है और समय, लागत तथा गुणवत्ता को पूर्णतया ध्यान में रखकर करती है। यूडब्ल्यूसी ऑस्ट्रेलियन ब्रांड के साथ भारतीय पुस्तकालयों तथा शिक्षा जगत को नए और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती है। कंपनी निदेशक काईद जोहर ने सभा में आए अतिथियों का धन्यवाद करते आभार प्रकट किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi