कारोबार को तिगुना करना चाहती है पेप्सीको
शिकागो , मंगलवार, 13 अप्रैल 2010 (15:43 IST)
विश्व की अग्रणी कोला कंपनी पेप्सी स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ का 10 अरब डॉलर का अपना मौजूदा करोबार 10 साल में तिगुना करना चाहती है। कंपनी को अपने ‘गूड फॉर यू’ यानी ‘आप के लिए अच्छा है’ के उत्पादों के लिए बाजार में अपार संभावनाएँ नजर आती है।कंपनी की चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नूयी ने यहाँ कहा कि स्वास्थ्यवर्धक पेय के मामले में शानदार वृद्धि दर्ज की गई है। फिलहाल हमारा ‘गूड फॉर यू’ उत्पाद का कारोबार 10 अरब डॉलर का है।इकोनॉमिक क्लब ऑफ शिकागो द्वारा कल आयोजित एक कार्यक्रम में नूयी ने कहा हमारा मानना है कि अगले 10 साल में हमारा स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ का कारोबार 30 अरब डॉलर का होगा। सालना 60 अरब डॉलर का कारोबार कर रही शीतल पेय और खाद्य प्रसंस्करण कंपनी पेप्सीको की प्रमुख ने कहा कि कंपनी नए इलाकों में प्रवेश करने के साथ ‘गूड फॉर यू’ श्रेणी के स्नैक्स और पेय पदार्थों के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी।एक तरफ जहाँ कंपनी अपने मौजूदा उत्पादों का विस्तार करेगी, वहीं कई ऐसे बाजार हैं जहाँ पेप्सी के उत्पादों की खपत बेहद कम है। नूयी ने कहा कि कंपनी ऐसे बाजारों पर विशेष ध्यान देगी, जहाँ कंपनी के उत्पादों की खपत कम है।पिछले हफ्ते पेप्सीको ने घोषणा की थी कि वह टाटा टी के साथ संयुक्त उद्यम की संभावना तलाश रही है। इस बारे में पूछे जाने पर कंपनी की सीईओ ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। (भाषा)