जेट एयरवेज ने यात्री किरायों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि का फैसला किया है। निजी क्षेत्र की एयरलाइन ने कहा है कि किरायों में बढ़ोतरी इसी माह हो सकती है। विमान यात्रियों की संख्या में इजाफे से एयरलाइन कंपनियों का भरोसा लौटने लगा है।
जेट एयरवेज के उपाध्यक्ष (राजस्व प्रबंधन) शिव कुमार ने कहा कि जनवरी-मार्च की तुलना में अप्रैल-जून के दौरान किरायों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे के बाद भारत में विमान ईंधन एटीएफ की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है।
पिछले साल के स्तर की तुलना में इस समय कच्चा तेल दोगुना होकर 86 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुँच चुका है।
कुमार ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, विशेषकर घरेलू मार्गों पर यात्री बढ़ रहे हैं। इसी के मद्देनजर जेट ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है। (भाषा)