Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोर का उच्च शिक्षा के लिए करार

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोर का उच्च शिक्षा के लिए करार
नई दिल्ली , गुरुवार, 22 नवंबर 2007 (18:24 IST)
कोर प्रोजेक्ट्स एंड टेक्नॉलॉजीस लिमिटेड (कोर) ने देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के लिए इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और वित्तीय क्षेत्र की कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फायनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के साथ करार किया है।

कोर ने इसके लिए दो सहमति ज्ञापन किए हैं, जिसके तहत देशभर में एक हजार शिक्षण केंद्र खोलने के लिए 75 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा। इग्नू के उप कुलपति श्री राजशेखरन पिल्ले ने सहमति ज्ञापन के संबंध में बताया कि उच्च शिक्षा के लिए नासा प्रायोजित सेंटर ऑफ हायर लर्निंग (सीएचएल) से विकसित अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल अध्ययन में किया जाएगा।

कोर ने एशिया महाद्वीप के लिए सीएचएल से इस प्रौद्योगिकी के विशेष अधिकार हासिल कर लिए हैं। अध्ययन में इस प्रौद्योगिकी का उपयोग किए जाने से छात्रों को मुश्किल विषय भी आसानी से समझाए जा सकेंगे। कोर के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव मन्सोत्रा ने कहा कि उनकी कंपनी एशिया महाद्वीप तथा अमेरिका के कुछ भागों में भी इस तरह के केंद्र स्थापित करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi