Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात शुरू करेगा अपनी विमान सेवा

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुजरात शुरू करेगा अपनी विमान सेवा
नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 4 जनवरी 2009 (19:42 IST)
गुजरात सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न दर्शनीय स्थलों को आपस में जोड़ने के लिए क्षेत्रीय विमान सेवा शुरू करने की योजना बनाई है।

राज्य के पर्यटन सचिव किशोर राव डी. ने यहाँ एक रोड शो के दौरान बताया कि राज्य सरकार क्षेत्रीय विमान सेवा शुरू करने के लिए संचालकों की खोज कर रही है। जो विमान सेवा कंपनियाँ आगे आना चाहती हैं, उनके लिए हम इसके लिए जरूरी आधारभूत ढाँचा उपलब्ध कराएँगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में पालिताना और अम्बाजी समेत समेत तीन ओर स्थानों पर हवाई पट्टी बनाने की योजना तैयार की गई है। इससे पूर्व गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने कहा राज्य में 12 हवाई अड्डे हैं और इनमें 54 उ‍ड़ानें संचालित होती हैं। क्षेत्रीय विमान सेवा शुरू करने से यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा।

उन्होंने कहा राज्य में पर्यटकों का आगमन बढ़ रहा है। वर्ष 2007 में एक करोड़ 41 लाख पर्यटक आए थे, जबकि इससे पिछले वर्ष 70 लाख पर्यटक राज्य में आए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi